Bajaj Freedom 125; दोस्तों स्वगत है आपका आज के इस हमारे लेख मे आज हम आपको इस Bajaj Freedom 125 बाइक के बारे मे जानकारी देने वाला है, दोस्तों भारतीय बाजार मे एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च होते ही रहती है,जो की आपने फीचर्स से भारी हुई रहती है, ग्राहकों की डिमांड को ध्यान मे रखते हुए Bajaj ने आपनी दुनिया की सबसे पहली CNG बाइक भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दी है जिसका नाम Bajaj Freedom 125 बाइक है इस बाइक मे आपको पेट्रोल और CNG जैसे दो फ्यूल टाइप देखने को मिल जाते है क्या है जानकारी इस Bajaj Freedom 125 बाइक के बारे मे चलिए जानते है।
Bajaj Freedom 125 इंजन
इंजन के बारे मे आपको बताया जाए तो इस Bajaj Freedom 125 बाइक मे आपको कंपनी की तरफ से काफी बड़िया और काफी दमदार इंजन देखने को मिल जाता है जो की एक बड़िया माइलेज और बड़िया परफ़ोर्मेंस के साथ आपको भारतीय बाजार मे देखने को मिल जाता है जैसे की आपको इस बाइक मे 124.58cc का दमदार इंजन देखने को मिल जाता है जो की 9.5PS की अधिकतम पावर और 9.7nm का टोर्क उत्पन्न करता है । और माइलेज के बारे मे आपको बताया जाए तो यह बाइक आपको 125Km का माइलेज देती है
Bajaj Freedom 125 कीमत
कीमत के बारे मे आपको बताया जाए तो यह Bajaj Freedom 125 बाइक आपको कंपनी क तरफ से काफी बजट और काफी किफ़ाती कीमत मे देखने को मिल जाती है जो की काफी बड़िया जैसे की यह बाइक आपको 95,000 रुपये से भारतीय बाजार मे देखने को मिल जाती है । यदि आप भी एक बड़िया माइलेज और CNG वाली बाइक के तलाश मे है तो यह विकल्प आपके लिए है।
Bajaj Freedom 125 CNG
बात करे इस बाइक के CNG के बारे मे तो इस बाइक मे आपको कंपनी की तरफ से एक बड़िया टँक Bajaj कंपनी की तरफ से देखने को मिल जाता है, जिसमे आपको 2Kg का CNG दल सकते है इस टँक मे आप 12.5Ltr का CNG भर सकते है, जिसका वजन अनुमानित 2Kg हो सकता है और यह Bajaj Freedom 125 बाइक आपको CNG मोडपर 330Km का दमदार माइलेज देगी जो इस Bajaj Freedom 125 बाइक की खासियत है।
Bajaj Freedom 125 फीचर्स
इसमे आपको डिजिटल स्पीडों मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर ओड़ो मीटर DRLS सिस्टम मोबाइल कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और भी आपको इस Bajaj Freedom 125 बाइक मे बड़िया हेड लाइट देखने को मिल जाता है और आपको इस Bajaj Freedom 125 बाइक मे CNG मोड बातों भी देखने को मिल सकता है।